एक गूंज कपड़ा बैंक स्थापित कर उत्तर प्रदेश में अलग पहचान बनाई---बंटी ठाकुर

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी ' एक गूंज कपड़ा " बैंक के माध्यम से 4 वर्ष से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़िया में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़े का वितरण निरंतर किया जा रहा है एनजीओ के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य कर रहे एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य, बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना, जल संरक्षण, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करना, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान आदि प्रमुख रूप से एनजीओ द्वारा कार्य किए जाते हैं कपड़ा वितरण एक मिशन के रूप में कार्य कर रहे हैं जिससे जरूरतमंद बच्चे महिलाएं और पुरुषों को कपड़े का वितरण निरंतर किया जा रहा है एनजीओ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौड़ ने कहा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा मकसद होता है कपड़ा वितरण करने के बाद बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान आती है उसे देखकर खुशी महसूस होती है इसलिए टीम का प्रत्येक सदस्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करता है और आगे भी इसी तरह से हम सभी कार्य करते रहेंगे! एनजीओ के जिला अध्यक्ष राजन कुमार ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं है इसलिए संस्था द्वारा जो कार्य किए जाते हैं वह निस्वार्थ भाव से किए जा रहे हैं और संस्था ने कपड़ा बैंक की स्थापना कर उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और निरंतर इस कार्य को गति देते रहेंगे कपड़ा वितरण अभियान नैनीताल रोड सड़क किनारे झुग्गी झोपड़िया में कपड़े का वितरण जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष राजन कुमार, आलोक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे