खेत रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहे किसान को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट,मचा कोहराम

झोपड़ी से 20 मीटर की दूरी पर धान के खेत मे पड़ा मिला मृतक किसान का शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची वन विभाग और स्थानीय पुलिस टीम

पूरनपुर, पीलीभीत।
क्षेत्र में कई दिनों से विचरण कर रहे जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। दर्जनों किसानों की कई एकड़ फसलों को हाथी नष्ट कर चुके है। बीती रात जंगली हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने निकालकर धान के खेत की रखवाली कर रहे 60 वर्षीय किसान गोपी को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय वनाधिकारी वन विभाग की टीम के साथ गांव चलतुआ मौके पर पहुँच गए। सूचना सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गाँव चलतुआ निवासी 60 वर्षीय किसान गोपी पुत्र पूजन खेत की रखवाली कर रहे थे। घर के किनारे धान की खेत की रखवाली करने के लिए खेत के पड़ोस में बनी झोपड़ी में सोते थे। बीती रात करीब दो बजे जंगली हाथी ने झोपड़ी में सो रहे किसान गोपी को पटक पटक कर मार डाला। भनक लगने पर परिजन नींद से जागे तो जाकर देखा कि झोपड़ी से 20 मीटर की दूरी पर गोपी का शव मृत अवस्था पड़ा हुआ था। परिजनों ने जंगली हाथियों को भी जाते हुए देखा है। मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना गांव के ग्राम प्रधान अनिल कुमार को दी गई। ग्राम प्रधान की सूचना के बाद सोमवार सुबह सूचना पर तत्काल उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी -, क्षेत्रीय वन अधिकारी किशनपुर अय्यूब खाँ अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुँच गए।घटना स्थल का भली-भांति निरीक्षण किया' निरीक्षण के दौरान घटना स्थल पर जंगली हाथी के पैर के निशान मिले और झोपड़ी के निकट शव पड़ा हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंचे सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद गांव व क्षेत्र में हाथियों की दहशत से हड़कंप मचा हुआ है।