हीरो बाइक एजेंसी के कर्मचारी से 1.10 लाख रुपये लूटे

बरेली प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बाइक एजेंसी के कर्मचारी से बाइक सवार दो झपटमारों ने 1.10 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। एसओजी और थाना पुलिस झपटमारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी दीपक जोशी एक बाइक एजेंसी के कर्मचारी हैं। दीपक के अनुसार वह रविवार रात 8:30 बजे अपने साथी विजय के साथ बाइक से एजेंसी के 1.10 लाख रुपये लेकर स्टेशन रोड स्थित हेड ऑफिस में जमा करने जा रहे थे। वह हार्टमैन पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान दो लोग बाइक लहराते हुए आगे से निकले। पीछे से दूसरी बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका नोटों से भरा बैग छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी ने आस पास इलाके में काफी जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।