इज्जतनगर में ’संरक्षा सेमिनार की श्रृंखला’ का दूसरी बार आयोजन

मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया के निर्देशन में बहु-उद्देशीय मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र, इज्जतनगर में ?संरक्षा सेमिनार की श्रृंखला? का दूसरी बार आयोजन कर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से इंजीनियरिंग, यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा), विद्युत (टीआरडी) एवं विद्युत (सामान्य) विभागों से आये लगभग 50 रेल कर्मचारियों को तकनीकी विषयों पर संरक्षित रेल परिचालन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया ने कहा कि इस संरक्षा कार्यक्रम में आए हुए सभी संरक्षा से जुड़े मंडल की प्रथम एवं महत्वपूर्ण कड़ी हैं और ट्रेनों का संचलन आप ही के हाथों में सुरक्षित एवं संरक्षित रहता है। ड्यूटी के दौरान संरक्षा, सतर्कता एवं समयपालन सदैव सर्वोपरि होनी चाहिए। आप सभी ने यहाँ संरक्षा सेमिनार में प्रतिभाग कर ट्रेन संचलन से संबंधित कई प्रकार नई तकनीकी एवं उन्नत जानकारियाँ प्राप्तकर अपना ज्ञानवर्द्धन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस संरक्षा सेमिनार में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों एवं तकनीकी ज्ञान को आप सभी सदैव अद्यतन रखेंगे।

इस सेमिनार में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.एस. चौहान, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) श्री मनीष वर्मा सहित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने भी संरक्षा से संबंधित अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।