हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह रेलवे अधिकारियों एवं आम जनता के बीच संवाद के लिए एक सीधा मंच प्रदान करता है

रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में 16 अक्टूबर 2025 को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह रेलवे अधिकारियों एवं आम जनता के बीच संवाद के लिए एक सीधा मंच प्रदान करता है, यह सुनिश्चित करता है कि यात्रियों की प्रतिक्रिया एवं सुझावों को सुना जाए।आयोजित इस संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने पत्रकारों एवं आम जनता के बीच सीधा संवाद द्वारा वार्तालाप किया। जिसमें उन्होंने ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। प्रवेश द्वार के गेटो में सुधार कर प्रकाश व्यवस्था के नयें सेट लगाकर स्टेशन के अग्रभाग में प्रकाश को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। आधुनिक शौचालय एवं प्रतीक्षालय कक्ष को यात्रियों के आधुनिक सुख सुविधा के निमित्त बनाकर चालू कर दिया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफॉर्मो व बुकिंग हाल में बेहतर साइनेज लाईटे व पंखे तथा मिनी शेल्टर लगाये गये है। आगे उन्होंने बताया कि शीतकाल के लिए यात्रियों की जो सुविधा मिलनी चाहिए एवं आर ओ वाटर प्लांट की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी तथा पार्सल सेवा के लिए डिमांड मिलने पर उसकी भी सेवा चालू कर दी जाएगी। इसके पूर्व उन्होंने स्टेशन परिसर पर स्थित काका हाथरस पार्क को और विकसित करने का निर्देश दिया तथा स्टेशन अधीक्षक पैनल कक्ष,आधुनिक प्रतीक्षालय कक्ष एवं आधुनिक शौचालय का गहन निरीक्षण किया।आगे सहायक वाणिज्य प्रबंधक रजेश कुशवाहा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर उचित पार्किंग के स्थान के साथ-साथ ग्रिल फेसिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म पर सामान्य यात्रियों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। प्लेटफार्म संख्या 2 पर टेक्सटाइल पत्थर लगाने का कार्य किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन हर संभव प्रयासरत है।इस आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले आम जनता ने हाथरस सिटी स्टेशन से दोपहर में और गाड़ियों का संचालन किया जाए। आर. ओ. वॉटर प्लांट लगाया जाए तथा दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराया जाए। स्टेशन के आसपास समपार फाटकों पर ऊपरिगामी पुल बनाया जाए। स्टेशन पर सामान्य यात्रियों एवं दिव्यांगजनों के लिए शौचालय एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। मेंडु स्टेशन से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का कनेक्टिविटी कर दिया जा तो यहां की यात्रियों के लिए सुविधा और बेहतर हो जाएगी। इस दौरान आये हुए आगुन्तकों ने हाथरस सिटी स्टेशन पर यात्रियों के निमित्त प्रदान की जा रही सुख-सुविधायें जैसे-पीने का पानी, आधुनिक प्रसाधन, आधुनिक प्रतीक्षालय कक्ष एवं स्वच्छता पर अपना संतोष व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन एवं रेल कर्मियों को धन्यवाद दिया।