डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत,बेटा घायल,चालक को पीटा

संकिसा। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला शिम्भू (पिलखना) निवासी ई-रिक्शा सवार विनोद कुमार पाल की पत्नी मंजू देवी उर्फ मंजो की डीसीएम की टक्कर से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका मंजू देवी का बेटा प्रवीन कुमार ई रिक्शा चला रहा था।उसके भी मामूली चोंटे आ गईं।घटना से गुस्साए लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।घटना की जानकारी पर कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम व कायमगंज एसडीएम यदुवंश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।घटना के संबंध में नगला शिम्भू निवासी प्रवीन कुमार पुत्र विनोद कुमार ने डीसीएम कंटेनर नंबर एच आर 55 ए एल 22 25 के चालक संजेश पुत्र रतीराम निवासी ग्राम नगला पट्टी कोतवाली नयागांव जनपद एटा के विरुद्ध लापरवाही व तेजी से चलाते हुए ई रिक्शे में पीछे से टक्कर मार देने से मां मंजू देवी की मौत हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार मंजू देवी अपने पुत्र प्रवीन कुमार के साथ अपने ई रिक्शे पर सवार होकर पडोसी गांव रसूलपुर निवासी सत्येंद्र सिंह की सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने जा रही थीं जब ई रिक्शा अचरा सराय मार्ग गांव गणेशपुर व कोला के बीच से गुजर ही रहा था कि तभी पीछे से आ रहे उपरोक्त डी सी एम चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे ई रिक्शे में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शे में सवार मेरी मां मंजू देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।डीसीएम की टक्कर से विद्युत पोल भी टूट गया।और बड़ा हादसा होते होते टल गया।इस घटना से गुस्साए लोगों ने डीसीएम चालक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना पर परिजन व गांव के काफी लोग मौके पर पंहुच गए। सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह व अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और गुस्साए भीड़ के लोगों से चालक को बचाकर हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया।कायमगंज एसडीएम यदुवंश कुमार व क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद से मृतिका के बेटे प्रवीन कुमार,दीपक कुमार,ललित कुमार आदि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतिका के पति बाहर हैं।