नेहरू युवा केंद्र धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में  ग्राम बगदेही में पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

सवांददाता दीपक साहू कुरूद। नेहरू युवा केंद्र धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम बगदेही में पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नम्मु लाल साहू भेण्डरवानी विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार साहू बृज बिहारी क्रीड़ा समिति अध्यक्ष एवं करण सिंह ध्रुव बृज बिहारी क्रीड़ा समिति संरक्षक कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष बगदेही ने किया इस अवसर पर कुरूद ब्लाक के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं संसद के बारे में जाना इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकास आदि विषयों पर चर्चा की गई युवाओं के इस उत्साह को देखकर नम्मु लाल साहू जी ने युवाओं की बहुत सराहना की और युवाओं को राष्ट्र हित में आगे आने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीलम सिंह के द्वारा युवाओं को योग के महत्व को ही बताया गया इस कार्यक्रम मैं प्रथम स्थान योगिता ध्रुवंशी एवं द्वितीय स्थान कुमारी चुन्नी साहू तथा तृतीय स्थान नीतीश कुमार साहू ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र रायपुर आशीष चंद्र शर्मा जी एवं राकेश भारती गोस्वामी भूपेंद्र दास मानिकपुरी
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीलम सिंह विमला साहू कालिंद्री , त्रिवेणी देवांगन , डैमन सोनकर उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में निरंजन साहू नोहाली सिंह, कुमारी मोनिका एवं जगन्नाथ साहू जी का सहयोग रहा