नौकरी लगवाने के नाम पर स्कूल प्रबन्धक ने लाखों रुपए हड़पे,न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी सहित कई अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज।

संकिसा। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग (माताजी स्कूल के पास)फर्रुखाबाद निवासी पुनीत तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मन्ती निवासी स्कूल प्रबंधक विमल कुमार यादव पुत्र प्रेमपाल सिंह के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी सहित अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।विमल कुमार यादव स्वर्गीय मान सिंह बाला जी आदर्श विद्यालय नगला मन्ती नदौरा फर्रुखाबाद के प्रबंधक हैं।पुनीत तिवारी व उनके परिचितों को नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा कर कपट पूर्वक धोखा देने के उद्देश्य से विमल कुमार यादव ने लाखों रुपए हड़प लिए तथा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।तहरीर के अनुसार वर्ष 2017 में विमल कुमार यादव ने पुनीत तिवारी को बताया कि मेरे स्कूल को सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त हो गई है। जिसके अंतर्गत मुझे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,सहायक लिपिक, सहायक अध्यापक,प्रधानाध्यापक पद पर कुछ भर्ती/नियुक्ति करने का अधिकार प्राप्त हुआ है अगर तुम्हें व तुम्हारे परिचितों को सरकारी नौकरी स्कूल में करनी है तो मेरे पास आवेदन कर दो शीघ्र ही नियुक्ति पत्र आप लोगों को मिल जाएगा।स्कूल प्रबंधक विमल कुमार यादव की बातों पर विश्वास कर पुनीत तिवारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए और पुनीत के परिचित पदम पांडे ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद,अंकित तिवारी ने सहायक लिपिक पद,संध्या तिवारी ने सहायक लिपिक पद,शिवम गुप्ता ने सहायक लिपिक पद,रुचि गुप्ता ने सहायक अध्यापक पद के लिए एवं शिम्मी गुप्ता ने प्रधानाध्यापक पद हेतु स्कूल प्रबन्धक विमल कुमार यादव के पास आवेदन किया। कुछ समय के बाद विमल द्वारा हम लोगों को जाली दस्तावेज दिखाए गए और कहा कि पद के अनुरूप आप लोगों के पैसे खर्च होंगे। पुनीत तिवारी,पदम पांडे के 3-3 लाख रुपए व शिवम गुप्ता,अंकित तिवारी,संध्या तिवारी के पांच-पांच लाख रुपए एवं रुचि के 7 लाख रुपए और शिम्मी के 8 लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर स्कूल प्रबंधक विमल कुमार यादव पर हड़प लिए जाने का आरोप लगाया है।स्कूल प्रबंधक पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी के सुपुर्द की गई है।