सफाईकर्मियों को पीटा विरोध में डाला कूड़ा

बरेली बिहारीपुर में दरगाह रोड पर कूड़ा गाड़ी रास्ते से हटाने को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को कार सवार लोगों ने पीट दिया इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने सारी गाड़ियों का कूड़ा पलटकर रोड जाम कर दिया। इस मामले में जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा, एससी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरे पक्ष ने अफसरों को पत्र देकर कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुरेंद्र पाल ने कोतवाल धर्मेंद्र सिंह
को तहरीर दी कि शनिवार सुबह वह और कर्मचारी शेर सिंह दरगाह आला हजरत मोड़ से कूड़ा उठा रहे थे। सर्वेश वाहन चला रहा था। एक कार आई जो मियां की बताई गई पर उसमें मियां नहीं थे। कार चला रहे. शाहरुख ने सर्वेश से कूड़ा गाड़ी हटाने के लिए कहा। वह गाड़ी हटाने भी लगे, लेकिन शाहरुख ने सर्वेश की पिटाई कर दी। सुरेंद्र ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा। शाहरुख और उसके साथी दोनों कर्मचारियों को दरगाह की गली में खींचकर ले गए। शेर सिंह को जातिसूचक शब्द कहे। शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा निकालकर धमकाया और उसकी बट से पीटा। सुरेंद्र ने चेन लूटने का भी आरोप लगाया। तमंचे से फायर आग लगाने की धमकी का आरोप दूसरे पक्ष की ओर से बिहारीपुर कुतुबख्वाजा निवासी शादरोज अली ने एसपी सिटी और सीओ आदि को पत्र दिया। बताया कि वह लोग कार से दरगाह जा रहे थे। रास्ते में सर्वेश कूड़े की गाड़ी लिए खड़ा था। गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लगा और गाड़ी में रखा तमंचानि काल लिया। फायर मिस होने पर उसने गाड़ी से डंडा निकाला और पीटने लगे। इससे उन्हें काफी चोट आई है। आरोप है कि सर्वेश ने आगजनी की भी धमकी दी। उन्होंने इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की।मौके पर फेंका कूड़ा, इंस्पेक्टर से भी नोकझोंक घटनाक्रम के बाद सफाईकर्मियों ने उसी रोड पर कूड़े का अंबार लगा दिया जहां विवाद हुआ था। तब कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हुई। सफाई कर्मचारियों के नेता भी आ गए सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बताया अभी बिहारीपुर में ही काम ठप है। यदि कार चालक और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो शहरभर में हड़ताल की जाएगी। रिपोर्ट दर्ज होने पर सफाईकर्मी मान गए।