चार करोड़ से अधिक की लागत से बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को वितरित की गई हाई टेक वेजिटबल पौध, जल्द ही 15 करोड़ की लागत से बनेगा मधुमक्खी पालन प्लांट

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली 7अक्टूबर। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के उद्यान परिसर में शनिवार सात अक्टूबर को राज्य मंत्री {स्वतंत्र प्रभार} कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात ( यू पी सरकार) दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई शिवगढ़ का लोकार्पण विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजन के बाद फीता काट कर किया किया गया। हाई टेक नर्सरी के उद्घाटन के बाद महराज गंज हैदरगढ़ रोड से बरियार पुर तक 1.200 किलोमीटर रोड का भी उद्घाटन किया। मंच पर पहुंचते ही कई गणमान्य लोगों द्वारा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात जन मानस को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि जिस विभाग का मंत्री हूं उसके पहला धन मैंने बाबा बरखंडी नाथ की भूमि पर खर्च किया, विपक्ष और मौजूदा सांसद पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अंग्रेज हमारे देश में आए और हम सबको चाय की आदत डाल कर चले गए अब हम लोग चाह कर भी चाय नहीं छोड़ पा रहे हैं लेकिन हम आप लोगों को लौकी तोरई कद्दू इत्यादि की लत लगाएंगे और जितना इसकी लत लगी रहेगी उतना आप सब के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी और योगी सरकार के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है, हमारी सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो, लेकिन हमारा प्रयास होगा कि किसानों की आय दो गुनी नहीं अपितु कई गुनी हो। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने चाहा तो जल्द ही लगभग 15 करोड़ की लागत से मधुमक्खी पालन प्लांट की शुरुवार शिवगढ़ में होगी। जनता से यह भी अहवाह्न किया कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही संसद में भेजें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी, उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, मंडल अध्यक्ष जी बी सिंह, जिला महा मंत्री शरद सिंह, ललित तिवारी, अपना दल प्रदेश सचिव पवन पटेल, बसंतपुर प्रधान प्रतिनिधि संतू, राज किशोर बाजपेई आदि ने भी मंच से राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का हार्दिक स्वागत व शिवगढ़ क्षेत्र को हाई टेक नर्सरी और हॉट पैड जैसी सौगातें देने की आभार व्यक्त किया और जन मानस से आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान नंद किशोर तिवारी ने राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व सभी आगंतुकों का स्वागत, आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर हार्डी कल्चर उद्यान विभाग लखनऊ राजीव वर्मा, सयुक्त निदेशक उद्यान विभाग लखनऊ मंडल डॉ विजय कुमार द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी केशव राम चौधरी, एम एल सी प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, अवधेश मिश्र, लक्ष्मीकांत रावत, सुरेन्द्र सिंह, राज कुमार शुक्ल, संजय मोहन, अखिलेश मिश्र, भानू श्रीवास्तव, भद्रपाल सिंह, बहुदा प्रधान अनिल, कोटवा प्रधान अनिल यादव, प्रधान रतीपाल रावत, श्रवन शुक्ल, ध्यानू पाण्डेय, टीनू चंद्रा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।