सालाना उर्से ए वाहिदी तैय्यबी ताहिरी के मौके पर अदब व एहतराम से निकाला गया जुलूस से वाहिदी व चादरपोशी.

बिलग्राम कस्बे के सुप्रसिद्ध सूफी सैय्यद मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी के चल रहे उर्स ए वाहिदी तैय्यबी ताहिरी के दौरान चादर के जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादरें चढ़ाई। बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला सुल्हाड़ा स्थित खानकाहे वाहिदिया प्रांगण में शुक्रवार से उर्स ए वाहिदी तैय्यबी ताहिरी का वार्षिक कार्यक्रम जारी है। शनिवार को बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह आकर फातेहा पढ़ा। सज्जादा नशीन सैय्यद सोहेल मियां से मिलकर दुआ करने की गुजारिश अकीदतमंदों ने की। शाम को असर की नमाज के बाद जेरे सरपरस्ती हजरत सैयद सोहेल मियां वाहिदी की निगरानी तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दरगाह से निकलकर जो मोहल्ला सुल्हाड़ा, इमामचौक से होता हुआ पंडित जी वाली गली सदर बाजार, पीपल चौराहा से मुड़कर पानी की टंकी वाले मार्ग से पुन: दरगाह पहुंचा।अलग अलग जनपदों से आए सैकड़ों अकीदतमंदों ने मीर अब्दुल वाहिद व मीर सैय्यद तैय्यब की मजार पर चादर चढ़ाई।इस दौरान सैय्यद रिजवान मियां वाहिदी,सैय्यद सईद मियां वाहिदी, सभासद राजपाल, बोबी ,फैजी, अरशद, मोहम्मद एहसान खान, व समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे सईद अहमद सहित तमाम जायरीन चादर के जुलूस में मौजूद रहे।