ग्राम पंचायत कोदवा (बानी) में नई पहल ,,,, ग्राम कोदवा बानी

ग्राम पंचायत कोदवा (बानी) में नई पहल करते हुए नेक कार्यो का शुभारंभ किया गया है�,,,, ग्राम कोदवा बानी, में किसी भी व्यक्ति के यहां गौ माता का मृत्यु होता है तो उसे श्री राम सेवा समिति के माध्यम से निशुल्क वाहन सुविधा मुहैया कराया जाता है ।जिसके यहां गौ माता की मृत्यु होती है तब उस व्यक्ति के घर से लेकर मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए दिया जाता है,,, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो यह�जानकारी पूर्व सरपंच चंद्रहास गोस्वामी� बताया है पहले किसी भी व्यक्ति के यहां गौ माता की मृत्यु होती थी तब वह व्यक्ति मुक्ति धाम तक ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से समिति का गठन हुआ है तब से लोगो को यह सुविधा मिल रही है ।