इतनी बड़ी जांच के बाद भी क्या भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर राकेश शर्मा को देगी संगठन में पद, आप के बाद भाजपा युवा जिला अध्यक्ष को भी हटाया गया था पद से

बैकुण्ठपुर। पिछले कुछ दिनों से खास सुर्खियों में रहे शर्मा हॉस्पिटल पर अब प्रशासन का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. उच्च न्यायालय जाकर फंस गए डॉक्टर शर्मा की खबर सच नजर आते दिख रही है, माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 10 दिवस के अंदर शर्मा हॉस्पिटल के लाइसेंस आवेदन का निराकरण किया जाना है, जिस पर कलेक्टर कोरिया ने कार्रवाई करते हुए पांच सदस्य टीम का गठन कर शर्मा हॉस्पिटल के निरीक्षण एवं उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज के परीक्षण हेतु बनाकर 3 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट मांगी है. 2 अक्टूबर को सुबह से ही शर्मा हॉस्पिटल के निरीक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम ने अपनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया, जिसमें राजस्व विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो के अध्यक्षता में सक्रिय नजर आए. शर्मा हॉस्पिटल के आसपास लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली, साथ ही डॉक्टर राकेश शर्मा जो की उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक पकड़ रखते हैं काफी परेशान नजर आए, दरअसल भारतीय जनता पार्टी के टिकट से सांसद बनने का सपना देख रहे डॉक्टर राकेश शर्मा को अपनी राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है, जानकारी के मुताबिक डॉ राकेश शर्मा के द्वारा फर्जी दस्तावेज एवं भूमि संबंधित गलत जानकारी देकर लाइसेंस के नवीनीकरण हेतु आवेदन दिया गया था, उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि सभी विभाग उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की गंभीरता से जांच करेंगे, इसी बीच शिकायतकर्ता ने एक और शिकायत पत्र साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर डॉक्टर राकेश शर्मा की मुसीबतें काफी बढ़ा दी हैं. जिसमें डॉक्टर राकेश शर्मा के द्वारा बिना पात्रता के सोनोग्राफी करने व अपने कुटरचित लेटर पैड में सोनोलॉजिस्ट लिखवाकर लोगों को भ्रमित करने व ठगने के साथ-साथ कोविड में हुई श्री सुनील तिवारी की मौत पर हुए नाययिक जांच में डॉक्टर राकेश शर्मा हॉस्पिटल को दोषी पाए जाने संबंधित जानकारी निरीक्षण दल को उपलब्ध करा दी है. अब देखना यह है कि वर्षों से बिना लाइसेंस के चल रहे शर्मा हॉस्पिटल को लाइसेंस मिलता है या प्रशासन के द्वारा ताला लटकवा दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिकायत इतनी गंभीर की डॉक्टर राकेश शर्मा के ऊपर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज होने से इंकार नहीं किया जा सकता, कुछ अपुस्ट सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पूरे प्रकरण को रफा दफा करने के लिए बहुत ऊपरी स्तर से कोशिश चल रही है, इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका संदिग्धनजर आ रही है, कुल मिलाकर लोगों के चर्चाओं का बाजार गर्म है।