प्रधानमंत्री के आवाहन पर नगर पालिका अध्यक्ष व आम जनमानस ने किया श्रमदान.

स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक अक्टूबर से भारत सरकार की ओर से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बिलग्राम नगर में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसी क्रम में पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर तथा अन्य सभी लोग पहले पालिका कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ भाजपा जिला मंत्री मंगत राम, अनुज शुक्ला,सहित पालिका के कर्मचारी शामिल हुए।पालिका कार्यालय पर इकट्ठे होकर स्वच्छता अभियान के तहत ब्रह्मदेव मंदिर तक सफाई की। यहां परिसर एवं उसके आसपास की साफ सफाई कर सभी लोगों ने श्रमदान किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में सभी लग जाए। उन्होंने आह्वान किया कि त्योहारों के समय को देखते हुए सभी आम जनता कचरा इकट्ठा कर नगर परिषद की गाड़ियों तथा डस्टबिन में ही डालें।