कोतवाली में खड़ी कारों में लगी आग; कई जब्त गाड़ियां जलकर राख

कोतवाली में खड़ी कारों में लगी आग; कई जब्त गाड़ियां जलकर राख


बदायूँ/उत्तर प्रदेश

सहसवान

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ की कोतवाली सहसवान में जब्त की गई कारों को अचानक आग लगने से कई कारें जल गईं। वहीं आग लगने से थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

शनिवार को लगभग सायं चार बजे के करीब थाने में प्रभारी निरीक्षक के आवास के निकट जब्त की हुई खड़ी में गाड़ियों में आग लग गई। धुआं और आग भड़कती देखकर कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के जवान दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग काफी भयानक थी।

क्रेन की मदद से उन गाड़ियां को हटा दिया गया जिन गाड़ियों में कम आग लगी थी। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर मौके पहुंच गए। थोड़ी देर में पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं।

बताया गया है कि विभिन्न मामलों में पकड़ी गई गाड़ियों को यहां खड़ा कर दिया जाता था। सभी गाड़ियां खराब स्थिति में खड़ी थीं। आग कैसे लगी इसकी किसी को सही जानकारी नहीं हो पा रही है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस का कहना है कि गाड़ियों में आग लगने का कारण कुछ स्पष्ट नहीं है।

मोहम्मद तारिक संवाददाता