मानव जीवन में नैतिक और चारित्रिक विकास का आधार  योगासन : बृजेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक 

सुलतानपुर : स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर में आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पर खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि खेलों से न केवल स्वस्थ भावना का विकास होता है बल्कि अच्छे और बुरे की भी पहचान बनती है। यह मानव जीवन को नैतिक और सदाचारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। योगासन प्रतियोगिता का आरंभ सूर्य नमस्कार से किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि खेलो से केवल तन मन का ही नहीं बल्कि स्वस्थ समाज का भी विकास होता है। प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ने अंतर्महाविद्यालय योगासन प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज को दिए जाने पर डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के मा. कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल एवं कुलसचिव श्री अंजनी कुमार मिश्रा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही प्रतियोगियों को पूर्ण मनोयोग तथा स्वस्थ स्पर्धा से भाग लेने का परामर्श दिया। आयोजन सचिव नीरज तिवारी ने बताया कि अन्तर्महाविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता में केएनआई पीजी कॉलेज, गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर, अवध विश्वविद्यालय परिसर, विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान तथा संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सहित कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया है । प्रतियोगिता संचालन के लिए विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक डॉ अनिरुद्ध सिंह व डॉ विक्रम सिंह तथा तीन ऑफिशियल स्टाफ नामित किए गए हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र तिवारी, डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ राजेंद्र मिश्रा डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ विनोद तिवारी, डॉ राजकुमार सिंह डॉ राकेश द्विवेदी, संजय सिंह डॉ चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ शनी शुक्ला डॉ समीर पांडेय डॉ सुरेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन कल 30 सितंबर 2023 को होगा।