करीब 25 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा शपथ पत्र देकर ग्रामीणों ने कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग की

करीब 25 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा शपथ पत्र देकर ग्रामीणों ने कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग की


भदफर लहरपुर सीतापुर
लहरपुर तहसील की ग्राम पंचायत भदफर के मजरा मंझरी करिंदा में ग्रामीणों के अनुसार सरकारी जमीन करीब 125 बिगहा जमीन पर अवैध कब्जा है जिसमें कुछ वन विभाग की है और कुछ सरकारी परती जमीन पड़ी है जिसका गाटा संख्या 233 344 है जिसका क्षेत्रफल 3.895 अंकित है मंझरी निवासी संतोष कुमार यादव महेश यादव श्रीपाल गौतम बनवारी लाल राजेंद्र यादव करीब दर्जनों ग्रामीणों ने शपथ पत्र द्वारा उप जिला अधिकारी लहरपुर को व एंटी भू माफिया पोर्टल पर व आईजीआरएस के माध्यम से कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को भेजे हैं वहीं ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही निवासी मुस्तफा कल्लू शहाबुद्दीन सिराजुद्दीन व मतीन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जमीन खाली नहीं कर रहे हैं वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीन खाली करने के लिए भू माफिया पोर्टल शुरू किया व जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाए किंतु फिर भी कुछ माफिया अवैध कब्जा जमाये बैठे हैं अब देखना होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कर पता है या फिर कार्यवाही कागजों पर ही सीमित रह जाएगी
इस संबंध में उप जिलाधिकारी लहरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और अपना पल्ला झाड़ते नजर आये