प्रान्तीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे विलग्राम ने बाजी मारी

रामनगर अम्बेडकर में आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में स्थानीय विद्यालय श्री सीता राम सरस्वती विद्या मन्दिर बिलगाम हरदोई ने दबदबा बनाए रखा। तीन टीमों एवं एक प्रदर्श विज्ञान ने सहभाग किया। जिसमें कुल 11भैया बहनों ने प्रतिभाग कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।वैदिक गणित शिशु वर्ग में, भैय्या बासू श्रीवास्तव, अनिकेत यादव, आराध्या यादव, (प्रथम)। सांस्कृतिक किशोर वर्ग मे बहिन गरिमा राठौर ,सौर्या यादव, सगुन कुशवाहा (प्रथम) । माडल मे अनन्या मिश्रा द्वितीय। बालवर्ग वैदिक गणित में तेजस ,कार्तिक, अजीत यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। । विद्यालय की सफलता पर प्रबंधतंत्र सहित विद्यालय के समस्त भैया बहनों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपार हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान ब्रह्मचारी जी एवं समस्त आचार्य बन्धुओं ने सभी को शुभकामनाये दी विजयी भैया बहन अक्टूबर में क्षेत्रीय प्रतियोगिता मे सुल्तानपुर में भाग लेगे।