पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र में 45 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव चार दिन बाद गांव के ही तालाब से हुआ बरामद,मृतक के परिजनों का हत्या कर शव तालाब में फेंक देने का आरोप,थाना प्रभारी ब्रजवीर ने कहा

ब्रेकिंग थाना अमरिया

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

45 वर्षीय लापता रामपाल पुत्र दोदराम निवासी ग्राम फुलैया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत का शव चार दिन बाद गांव के ही तालाब से हुआ बरामद।

मृतक रामपाल के परिजनों का हत्या कर शव तालाब में फेंक देने का आरोप।

सूचना पर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना अमरिया प्रभारी ब्रजवीर सिंह।

मीडिया से थाना प्रभारी अमरिया ब्रजवीर सिंह ने मीडिया से कहा तालाब में लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है,पुलिस के द्वारा शव तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।