पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम करैया जाजोरा घाट के पास खेतों में बाघ देखे जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल।खेत पर घास काटने गई 55 वर्षीय प्रेमा देवी वृद्ध को दिखा वाघ

राजेश गुप्ता पीलीभीत।


ब्रेकिंग

खेतों में बाघ देखे जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

खेत पर घास काटने गई 55 वर्षीय प्रेमा देवी वृद्ध को दिखा वाघ।

बदहवाश होकर गांव के प्रधान नारायण लाल को दी सूचना।

प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और वन विभाग के डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना सहित अन्य कर्मचारी।

वन विभाग के द्वारा बाघ की पग चिन्ह होने की पुष्टि नहीं की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि के चलते डिप्टी डेंजर देव ऋषि सक्सेना ने ग्रामीणों को सजगता के साथ एवं ग्रुप के साथ शोर शरावा करते हुए खेतों पर जाने संबंधी जानकारी दी है।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली ज़हानाबाद क्षेत्र के ग्राम करैया नवादा का मामला।