पीलीभीत में ब्लॉक ललौरी खेड़ा में जय श्री राधे कृष्णा समूह की अध्यक्ष और बीएमसी पर लगा समूह का पैसा निकाल कर भ्रष्टाचार करने का आरोप।खंड विकास अधिकारी से की गई शिकायत,बीडीओ बोले जांच कराई जा

पीलीभीत में ब्लॉक ललौरी खेड़ा में जय श्री राधे कृष्णा समूह की अध्यक्ष और बीएमसी पर लगा समूह का पैसा निकाल कर भ्रष्टाचार करने का आरोप।खंड विकास अधिकारी से की गई शिकायत।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी की जनपद पीलीभीत के विकासखंड ललौरी खेड़ा के ग्राम ललौरी में संचालित जय श्री राधे कृष्णा समूह की अध्यक्ष खुशबू और बीएमओ सुमित पर समूह के अन्य महिला सदस्यों को बिना जानकारी के लाखों रुपया निकाल कर भ्रष्टाचार करने का समूह की सचिव और सदस्यों के द्वारा आरोप लगाया गया है।जिसकी शिकायत ब्लॉक खंड विकास अधिकारी से लिखित रूप से की गई है।खंड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है खुशबू जो की ग्राम पंचायत ललौरी के समूह जय श्री राधे कृष्ण की अध्यक्ष हैं जिसने समूह की सभी महिलाओं को गुमराह करने का कार्य किया है।रुपए का हिसाब मांगने पर समूह से निकालने की धमकी सुरभि को दी गई है।मीडिया को बताया गया अध्यक्ष खुशबू और बमो सुमित कुमार के द्वारा धोखाधड़ी कर समूह के पैसों का बंदर बांट किया गया है समूह के सदस्यों के द्वारा जानकारी लेने पर उन्हें समूह से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है।खंड विकास अधिकारी से निकाले गए रूपयों की लिखित रूप से जानकारी दिलाए जाने की मांग की गई है।मीडिया संवाददाता के द्वारा खंड विकास अधिकारी से जानकारी लेने पर खंड विकास अधिकारी ललौरी खेड़ा के द्वारा बताया गया है,शिकायत पत्र मिला है मामले की जांच कराई जा रही है।