छह महीने बाद अतीक-अशरफ का गुर्गा प्रयागराज से गिरफ्तार

बरेली केंद्रीय कारागार-दो बरेली में बंद रहने के दौरान माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात कराने के आरोपी आतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। बरेली पुलिस वारंट लेकर प्रयागराज पहुंची थी। प्रयागराज पुलिस की मदद से उसे बरेली लाया जा रहा है।मार्च में बिथरी चैनपुर में अतीक-अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, आतिन जफर समेत कई लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी। आरोप था कि वह जेल में अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाते थे। इसके बाद से ही जफर फरार चल रहा था, जबकि लल्ला गद्दी और अन्य आरोपी जेल में है। इस मामले में कोर्ट ने आतिन जफर और गुड्डू बमबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दो टीमें भेजी थी। पहले एक दरोगा वारंट तामील कराने प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद एक और टीम प्रयागराज के लिए रवाना की गई। दरोगा ने जब वारंट चस्पा किया और वहां से लौट आए। इसके बाद जफर बेखौफ होकर बाहर निकला तो उसे प्रयागराज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। बरेली पुलिस आतिन जफर को देर रात बरेली के लिए लेकर रवाना हुई।असद के एटीएम से रुपये निकालने पर कैद हुआ था जफर 24 फरवरी 2023 की रात 9 बजे लखनऊ में असद के एटीएम से रुपये निकालने में आतिन जफर की फोटो कैद हुई थी। प्रयागराज में 24 फरवरी को ही उमेश पाल की दोपहर में हत्या की गई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ा था, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना ट्रेस कर सके और उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को बचाया जा सके।अशरफ के साले सद्दाम और गुड्डू बमबाज की तलाश पुलिस को एक लाख के ईनामी माफिया अशरफ के साले सद्दाम और गुड्डू बमबाज की तलाश है। सद्दाम के दुबई में होने की फोटो मिली थी, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई। इसके अलावा गुड्डू बमबाज भी फरार चल रहा है।आरोपी आतिन जफर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस टीम बरेली लेकर आ रही है। अशरफ के साले सद्दाम की भी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी-राहुल भाटी, एसपी सिटी।