ब्रेकिंग–जहानाबाद कस्बे में अज्ञात चोरों का आतंक,चार पहिया गाड़ी से अज्ञात चोरों के द्वारा मोबाइल किया गया चोरी,कस्बा पुलिस चोरों के सामने हुई बेबस,पीड़ित ने जहानाबाद पुलिस से की लिखित शिक

बिग ब्रेकिंग?

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

चोरों के दिलों से पुलिस का खौफ हुआ खत्म।

जहानाबाद कस्बे में अज्ञात चोरों का आतंक।

चार पहिया गाड़ी से अज्ञात चोरों के द्वारा मोबाइल किया गया चोरी।

चार पहिया वाहन से लखीमपुर खीरी से आए व्यक्ति का गाड़ी से अज्ञात चोरों के द्वारा किया गया मोबाइल चोरी।

चाय नाश्ता करने रुके व्यक्ति का रिछा अमरिया तिराहा जहानाबाद से खड़ी गाड़ी से अज्ञात चोरों ने मोबाइल किया चोरी।

पीड़ित ने लिखित शिकायत पत्र

पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत पत्र देकर थाना जहानाबाद पुलिस से की गई कानूनी कार्रवाई की मांग।

जहानाबाद कस्बे में चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही है बढ़ोतरी।

चोरों पर लगाम कसने पर कस्बा पुलिस हुई नाकाम या यूं कहें चोरों के सामने कस्बा पुलिस हुई बेवस।