फोन करके देता था नौकरी का झांसा ठग गिरोह का सरगना गिरफ्तार

बरेली एक निजी बैंक में नौकरी केनाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कासगंज निवासी पुष्पेंद्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है उसके दो साथी फरार हैं यह गिरोह लोगों को कॉल करके ठगी का शिकार बनाता था बुधवार को बिहारी पुर चौकी क्षेत्र में सिटी सब्जी मंडी के एक इंटरनेट कैफे से एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि आरोपी कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के नकड़ का रहने वाला पुष्पेंद्र है उसके साथी बदायूं के डोलापुर निवासी टिंकू मौर्य उर्फ सन और अंशुल उर्फ प्रियांशु मौके से फरार हो गए पुष्पेंद्र को लेकर इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह स्वास्तिक हास्पिटल के पास एक कंपनी के कार्यालय में पहुंचे आरोपियों ने उसे कॉल सेंटर का रूप दे रखा था। वहां पुष्पेंद्र की निशानदेही पर 17 मोबाइल फोन 59 सिम, एचडीएफसी बैंक के वॉउचर और मोहरें सहित अन्य सामान बरामद हुए।

जनसेवा केंद्र का खाता सीज हुआ तो गिरोह के खेल का खुला राज

बरेली जनसेवा केंद्रों पर बैठकर तो कहीं अपना अलग दफ्तर खोलकर नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वालों पर शिकंजा कसने लगा है। पुष्पेंद्र से पूछताछ के बाद पुलिस टीमों ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अलग-अलग शहरों के आरोपियों ने ग्रेटर ग्रीनपार्क कॉलोनी को ठिकाना बना रखा था। करगैना के पास कॉल सेंटर जैसा ऑफिस बनाकर लोगों को निजी बैंक में जॉब का ऑफर देते थे। बेरोजगारों को अच्छी सैलरी व कमीशन का लालच देकर उनसे सिक्योरिटी व अन्य मद में रुपये मंगाते थे। इनके झांसे में आकर अक्सर लोग इन्हें रुपये भेज देते थे।शहर व आस पास के जो युवा इनके सीधे संपर्क में आते थे उन्हें ये शहर के जनसेवा केंद्रों या इंटरनेट कैफे में बुला लेते थे वहां उन्हें संबंधित बैंक के बाउचर व उसी बैंक की मुहर लगाकर रसीद देते थे ताकि लोगों को भरोसा रहे कि उनका काम हो रहा है अलग अलग खातों में मंगाते थे रकमठगी की रकम अलग अलग खातों व मोबाइल नंबरों पर ली जाती थी 11 अगस्त को पुष्पेंद्र मढ़ीनाथ निवासी सुरेंद्र प्रजापति के जनसेवा केंद्र पर आया था और 22,400 रुपये उन्हीं के खाते में मंगाए थे बाद में आंध्र प्रदेश की साइबर सेल ने सुरेंद्र का खाता सीज कर दिया और बताया कि उन पर कार्रवाई होगी बाद में पता लगा कि शहर के कुछ और जनसेवा केंद्रों के खातों पर इसी तरह रकम मंगाकर ठगी की गई। पीड़ितों ने समूह बनाकर ठगों को पकड़ने की योजना बनाई बुधवार को सिटी सब्जी मंडी के ओम कंप्यूटर पर उसी हुलिये के युवक मास्क लगाकर रुपये खाते में मंगाने आए तो उन्होंने सुरेंद्र को कॉल कर दी इन लोगों ने पुष्पेंद्र को पकड़ लिया बाकी दोनों फरार हो गए सुरेंद्र की ओर से ही कोतवाली में रिपोर्ट कराई गई है।