बच्चा बोला मंदिर के अंदर रखा है बम, फैली दहशत

राम जानकी मंदिर में बम रखा होने की अफवाह ने मंगलवार को पुलिस को परेशान कर दिया। अनजान नंबर से आई कॉल से सूचना मिली कि मंदिर में बम रखा हुआ है।जांच में सूचना झूठी पाई गई।पुलिस ने एक 12 वर्षीय बालक के साथ दो पकड़ा है। बच्चे ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद उसने सूचना दी थी।थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि शाम के समय डायल 112 पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि राम-जानकी मंदिर में बम रखा हुआ है।इसमें जल्द ही विस्फोट हो जाएगा।उसने यह भी बताया कि वह इटौरिया गांव से बोल रहा है।सूचना पर एलआईयू और एसओजी भी अलर्ट हो गई। में पता चला कि इस नाम का कोई मंदिर क्षेत्र में नहीं है। एक टीम गांव भी भेजी गई।जिस व्यक्ति के नाम पर यह नंबर रजिस्टर्ड था सबसे पहले उसे पकड़ा गया। उसने बताया कि उसने अपने नाम पर एक 12 वर्षीय बालक को सिम दिलाई है।इसके बाद टीम उस बालक के घर पहुंची। पूछताछ में बालक ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी थी।वीडियो में मंदिर में बम रखा होने की धमकी दी गई थी।विस्फोट होने से पहले लोगों को हटाया जा सके इसके लिए उसने पुलिस को कॉल की थी। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।