बैंकॉक में पढ़ रहे कक्षा 9 के भारतीय छात्र की मां ने विद्यालय में गिफ्ट किया म्यूजिक सिस्टम

संकिसा(मेरापुर)।सोमवार को दोपहर बाद बैंकॉक में पढ़ रहे कक्षा 9 के भारतीय छात्र विवान सहगल की मां इच्छा ने क्षेत्र की समाज सेविका एवं भाजपा नेत्री डा.मिथलेश अग्रवाल के प्रबंधन वाले श्री राम अग्रवाल शिक्षा सदन फतेहपुर परिउली में पंहुच कर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए म्यूजिक सिस्टम भेंट किया।इच्छा ने ग्रामीण क्षेत्र के विधालय में छात्र छात्राओं का अनुशासन व पढ़ाई व्यवस्था देखकर विद्यालय प्रशासन को सराहा। गौरतलब है कि कायमगंज क्षेत्र की प्रमुख समाज सेवी व पूर्व पालिकाध्यक्ष के प्रबंधन वाले कालेज को विदेश में अध्ययनरत छात्र की माँ ने म्यूजिक सिस्टम भेंट किया।मिथलेश अग्रवाल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर परिउली स्थित श्रीराम अग्रवाल शिक्षा सदन की प्रबंधक हैं।दिल्ली की रहने वाली इच्छा ने डा.मिथलेश अग्रवाल के साथ फतेहपुर परिउली स्थित श्रीराम अग्रवाल शिक्षा सदन पंहुच कर सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।विद्यालय की शिक्षिका सोनी गंगवार, खुशबू तिवारी,अंजू वर्मा ने इच्छा को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इच्छा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के हालचाल लिए तथा उनसे कुछ प्रश्न पूंछे छात्र छात्राओं ने उन्हें सही उत्तर दिए।छात्र छात्राओं के अनुसासन व पढाई व्यवस्था देखकर इच्छा काफी खुश हुईं।और अपने आपको बता नहीं पा रहीं थीं कि मैं कितनी खुश हूँ। विद्यालय की प्रबंधक डा.मिथलेश अग्रवाल को धन्यवाद दिया।इसके बाद इच्छा ने विद्यालय की प्रबंधक मिथलेश अग्रवाल को म्यूजिक सिस्टम भेंट किया।इच्छा ने बताया कि विवान मेरा बड़ा बेटा है। उसे म्यूजिक का बहुत शौक है।वह बैकॉक में कक्षा में पढता है। विवान की विद्यालय की प्रबंधक डा.मिथलेश अग्रवाल से बात हुई थी।विवान ने सोचा कि मेरे जैसे काफी बच्चों को म्यूजिक का शौक होगा। गरीबी के कारण वह म्यूजिक सिस्टम खरीद नहीं पा रहे हैं।इससे उनका शौक पूरा नहीं हो पा रहा है।तो इसलिए विवान ने अपने भारत देश में पढ रहे छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए मेरे व्दारा विद्यालय को म्यूजिक सिस्टम भेंट करवाया है। उसका हौसला है कि हर भारतीय छात्र-छत्राओं का शौक पूरा हो सके।विवान को अपने देशवासियों से काफी प्रेम है।मेरे पति नकुल सहगल सी ए पद पर कार्यरत हैं।मैं भी सी ए हूं पर मैं नौकरी नहीं करती हूं।इस दौरान प्रिंसिपल शीलेंद्र राजपूत,शिक्षक राजेश दुबे,आलोक पांडे, कुलदीप मिश्रा,सुधीर श्रीवास्तव,देवेंद्र यादव,रवि शाक्य,रोहित यादव व शिक्षिका सोनी गंगवार,खुशबू तिवारी,अंजू वर्मा तथा संयोजक अजय दुबे एवं प्रधान पति वरुण कुमार दुबे उपस्थिति रहे।