महिला बोली बिहार से लडकिया लाकर बेचता है पति

बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी एक विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका निकाह 8 वर्ष पहले पीरबहोड़ा इज्जतनगर के रहने वाले व्यक्ति से हुआ था शादी के बाद टीवी, फ्रीज,बाईक व एक लाख नगद की मांग करने लगे जिस पर मायके वालों ने उधार लेकर 50 हजार दे दिए थे। महिला ने आरोप लगाया है कि पति के देवरानी से भी सम्बन्ध हैं और वह बिहार से लडकिया लाकर गलत काम करवाता है व पैसा अच्छा मिलने पर बेच भी देता है। नशे में पीड़िता के साथ भी अप्रकृतिक सम्बंध बनाता था आरोपी ने 11 जनवरी 2023 को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी अभी कोई कार्यवाही नहीं कि महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।