विकास न कराने की बात पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थकों और ग्रामीणों में टकराव हंगामा

बरेली अलीगंज थाना क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र कश्यप की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व प्रधान के समर्थकों ने सफाई और विकास कार्य न होने का आरोपकर सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सांसद से तीखी नोकझोंक हुई। काफी देर तक चले इस हंगामे में सांसद की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।अलीगंज क्षेत्र के अंतपुर गांव के पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप पहुंचे थे। यहां मौजूदा प्रधान पति किशन कुमार और पूर्व प्रधान तालेवर के समर्थक भी मौजूद थे। पूर्व प्रधान के समर्थकों ने साफ-सफाई और विकास कार्य न होने का आरोप लगाया। इस पर प्रधान पति के समर्थको ने आरोपो को झूठा बताया तो हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने पंचायत भवन में हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया गया। ग्रामीणों ने हंगामे के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। हालांकि समर्थकों और पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह शांत नहीं हुए। पंचायत भवन से जब सांसद जाने के लिए बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के आगे ग्रामीण एकत्र हो गए। वह गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे। सांसद समर्थकों और पुलिस ने उन्हें हाटकर गाड़ी निकाली। सांसद के जाने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण बिना हंगामा किए वहां से चले गए।