*सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों पर  इनकम टैक्स विभाग की पड़ी रेड*

*सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग की पड़ी रेड*
*सीतापुर- दिल्ली (अनूप मिश्र के साथ राजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट*)आज बुधवार को केंद्र सरकार के आदेश के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बहुत बड़ी छापेमारी की कार्यवाई समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के घर व अन्य ठिकानों पर की गई ये कार्यवाई रामपुर सहित करीब चार अन्य जिलों मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर व लखनऊ में एक साथ अल जौहर ट्रस्ट में व्यापक रूप से लगाये गये धन तथा निर्माण में किया गया भ्रष्टाचार करने के मामले में की गई है । छापेमारी के दौरान आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पे मौजूद थे, छापेमारी के समय बाहरी लोगों और मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। आई टी की छापेमारी में आजम खान के सहयोगी और सपा विधायक नसीर खान के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी के समय दोनो के घर के बाहर भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। सीतापुर में आज़म खान के निकटतम सहयोगी के तौर पर रीजेंसी स्कूल के संचालक व प्रबंधक जैदी के ठिकानों पर भी आई. टी. विभाग की कार्यवाही होने से स्थानीय लोगों के मन में इस बात की आशंका है कि रीजेंसी स्कूल व कॉलेज की नई संस्था निर्माण में कहीं आजम खान का पैसा तो नहीं है रीजेन्सी स्कूल रिसाल्ट निर्माण का खूब धन इस्तेमाल हुआ है। इस विषय पर लोगों की और स्थानीय प्रशासन में खूब चर्चा बनी हुई है।आई टी टीम के व्दारा अभी तक कोई न्यूज़ नहीं दी जा रही है जनचर्चआ है रीजेन्सी स्कूल रिसाल्ट मदरसे के नाम पर रजिस्ट्रेशन है।अभी तक कुछ भी क्लीयर नहीं बताया जा रहा है ना प्रशासन द्वारा और ना आई टीम द्वारा।