लोकलाज के डर से हार गई किशोरी,फंदे से झूलकर जीवन किया समाप्त

रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में खेत से वापस लौट रही किशोरी के साथ पड़ोस के एक युवक ने छेड़छाड़ किया, दुष्कर्म की नियत से किशोरी सुनसान स्थान पर घसीट ले गए।आहत किशोरी ने घर पहुंच परिजनों को आप बीती बताई, और रात में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी आंचल सोमवार देर शाम अपने खेत से वापस घर आ रही थी।तभी रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के शुभम यादव पुत्र आलोक यादव तथा आलोक यादव पुत्र अमर सिंह यादव किशोरी से छेड़खानी की और खेतों की ओर खींच ले गए। जिसका किशोरी ने पुर जोर विरोध किया।घर आकर किशोरी ने युवकों के परिजनों से बताया तो युवक के परिजनों ने किशोरी को लाठी डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी।जब किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची तो लोकलाज और आरोपियों की धमकी से भयभीत होकर किशोरी ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।जिसकी तहरीर किशोरी के भाई विजमेश मौर्य पुत्र चंदन मौर्य ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।वही परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर सुबह किशोरी के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे।ऊंचाहार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने व आरोपियों में से एक की हिरासत में होने की बात करते हुए मौजूद ग्रामीणों को समझा बुझा कर राजमार्ग के आवागमन को बहाल कराया गया और उसके बाद परिजनों ने शव को पुलिस कब्जे मे देकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र इससे पूर्व भी दो घटनाएं घटित हुई जिनमें प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसमे युवकों द्वारा शौच के लिए गई किशोरी को उठा ले गए, युवती के घर के अंदर घुस कर बदतमीजी की,जिसकी शिकायत युवती ने कोतवाली में लिखित रूप से की।किंतु ऐसे लोग अभी भी बाहर घूम रहे है।वहीं ऊंचाहार कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि कोटरा बहादुरगंज मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।बाकी मामलों पर जांच कराकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित होगी।