मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक ने घर घर जाकर एकत्रित किए मुट्ठी भर चावल

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को बिलग्राम नगर में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक ने मंगलवार को बिलग्राम नगर सुभाष पार्क से शुरू होकर नगर के मोहल्ला कासूपेट, बजरिया, खतराना, मंडई, सुलहाडा,मलकंठ तथा मोहल्ला रफैयत गंज मे पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर,तथा भाजपा नेता कौशलेंद्र सिंह "गुड्डा" जिला मंत्री मंगतराम,ब्रजकिशोर मौर्य,नीरज गुप्ता,राजीव दीक्षित,रामकृष्ण,शानू जोशी शिवम यादव ने घर घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकी भर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि भारत सरकार का यह अभियान एक सराहनीय कदम है। यह भारत सरकार की एक पहल है, जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और लोगों को संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है।यह भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने के लिए एक मूर्त रूप है। यह हम सभी भारत वासियों में देशभक्ति व एकजुटता की भावना को जागृत करती है। हम सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।