चौकी प्रभारी की कार से शराब लेने जा रहा था मृतक,दारोगा व चौकी प्रभारी निलंबित

फर्रुखाबाद। चौकी प्रभारी रमाशंकर पांचाल की कार से दिलीप यादव शराब लेने जा रहा था।तभी कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक दिलीप यादव की मौत हो गई दिलीप का साथी रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था।इसको लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक आवास का घेराव कर लिया था।और पुलिस व विपक्षीगणों पर हत्या करने का आरोप लगाया था।जानकारी के अनुसार 9 सितंबर की शाम थाना मोहम्मदाबाद पखना चौकी प्रभारी रमाशंकर पांचाल व थाना मेरापुर में तैनात दारोगा लव कुमार व्दारा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी दिलीप पुत्र वीरेश व तिलियानी निवासी रोहित के साथ पखना चौकी में मुर्गे का मीठ पकाया गया और उसका शराब के साथ सेवन कर रहे थे इसी मध्य शराब कम पड़ने पर दिलीप को रोहित के साथ चौकी प्रभारी की कार व्दारा शराब लेने हेतु भेजा गया।शराब लेने जा रहे चालक दिलीप की कार पखना चौराहे के पास पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक दिलीप यादव की मौत हो गई साथी रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया था।

मृतक दिलीप आदि के विरुद्ध थाना मेरापुर में मृतक के गांव के ही एक व्यक्ति ने 6 सितम्बर को छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
जिसकी विवेचना दारोगा लव कुमार कर रहे हैं।नामजद आरोपित के साथ शराब पीना मीठ खाना चौकी प्रभारी व्दारा अपनी कार देकर शराब मंगवाना इसी कारण घटना घटित हुई है।इसमें उपरोक्त पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने चौकी प्रभारी रमाशंकर पांचाल व दारोगा लव कुमार को निलम्बित कर दिया।