खंदी में गिरे ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मेरापुर।शुक्रवार को नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर थाना मेरापुर क्षेत्र के मोहल्ला बौद्ध नगर (छछोनापुर) निवासी विकास राजपूत उम्र 18 वर्ष पुत्र सुभाष राजपूत की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई।सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार विकास राजपूत ट्रैक्टर ट्राली में बांस वल्ली शटरिंग आदि लादकर तेज गति से भोगांव मार्ग संकिसा काली नदी की ओर जा रहा था कि तभी विषारी देवी मंदिर के पास मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गया।ट्रैक्टर के मडगार्ड के नीचे विकास राजपूत दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर के मडगार्ड के नीचे दबे विकास राजपूत को आंनन-फांनन में बाहर निकाला और उपचार हेतु विकास को पुलिस सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गई जहां डाक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी सीएचसी मोहम्मदाबाद पंहुच गए।विकास के शव को देख कर परिजन रोने बिलखने लगे।क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि थाना मेरापुर के ग्राम स्योंगनपुर निवासी बबलू यादव ट्रैक्टर चला रहे थे। विकास ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा था।घटना घटित होते ही ट्रैक्टर चालक बबलू मौके से भाग गए।

घटना के बाद से मृतक की माता निर्मला देवी भाई पुष्पेन्द्र कुमार आदि परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया।मृतक विकास अपने भाई पुष्पेन्द्र से छोटा था।