गोकुल सा बना थाना रंग-बिरंगी झालरों से सजा था परिसर,धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जनपद हरदोई के बिलग्राम थाना परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। वही लोगों ने दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं।बिलग्राम कोतवाली प्रभारी डी.डी सिद्धार्थ ने विधि विधान से गगन भेदी मंत्र उच्चारण कर पूजा आरती की। मंदिर प्रांगण में गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए।

*प्रसाद लेकर ही घर गए भक्त.*

थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां दिनभर से चल रही थीं।बिलग्राम थाना परिसर को सजा-धजाकर गोकुल धाम बना दिया गया था।आज रात में श्रीकृष्ण के जन्म के बाद लोग प्रसाद ग्रहण कर घर गए। बिलग्राम कोतवाली प्रभारी डी.डी सिद्धार्थ की अगुवाई में थाना परिसर में बड़ी धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य दिवस मनाया गया।

*रात भर चला सांस्कृतिक कार्यक्रम.*

थाना परिसर मे रात्रि भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चला। कार्यक्रम में डी.डी सिद्धार्थ ने भगवान को गर्भ स्तुति व राधा कृष्ण के चरणों में भक्ति लोक गीत व सोहर गीत के माध्यम से संगीत प्रेमी कलाकारों ने अपनी स्वरांजलि अर्पित की। कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंगला आरती की गई। अन्य दिव्य स्त्रोतों का पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया।

*भादो के अष्टमी को होता है कार्यक्रम.*

थाना प्रभारी डी.डी सिद्धार्थ ने कहा कि उत्सव हमारे जीवन का एक हिस्सा है। जिन्हें हमें मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। बता दें कि भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि के भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उसी उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। कार्यक्रम के दौरान जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के कोतवाली बिलग्राम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में विधायक आशीष सिंह आशू, उपजिलाधिकारी श्री संजीव ओझा, तहसीलदार श्री विनीत सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री सत्येंद्र सिंह, श्री अनिल राठौर (अध्यक्ष नगर पालिका बिलग्राम), श्री मंगतराम अर्कवंशी, श्री शिवराज सिंह "बाबा", श्री धर्मदास सिद्धार्थ ( प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम), श्री नीरज गुप्ता, श्री अनुराग मिश्रा, श्री राजीव दीक्षित, श्री मुकेश पाठक समेत सभी पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।।