हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, प्रदर्शन कर डीजीपी और मुख्य सचिव का फूंका पुतला, अध्यक्ष बोले- जब तक मांग नहीं पूरी होगी तब तक करेंगे आंदोलन

बिलग्राम हरदोई ।तहसील में हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हापुड़ की घटना का लगातार विरोध किया जा रहा है। एक दिन पहले जहां अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौपा था। बार एसोसिएशन के आवाहन पर दूसरे दिन बिलग्राम हरदोई के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अध्यक्षों के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी की अदालत के बाहर डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला फूंका है। इस दौरान उन्होंने हापुड़ के डीएम और एसपी के तबादला सहित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्षों एडवोकेट सियाराम यादव , एडवोकेट जाबिर हुसैन, महामंत्री एडवोकेट सज्जाद हुसैन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि हापुड़ के डीएम, एसपी और सीओ का तत्काल तबादला किया जाए। साथ ही घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। मंगलवार को बिलग्राम हरदोई में वकीलों ने प्रदर्शन किया। वकीलों के हड़ताल के कारण कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम,एसपी व सीओ को हटाए जाने की मांग के साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर गिरफ्तारी व घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे की मांग के साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। उप जिलाधिकारी की अदालत के सामने डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला फूंका गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। जिस तरीके से पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार किया। उनको अपमानित किया। इसलिए आज पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार से परेशान होकर हम सब हापुड़ की घटना की निंदा करते हुए डीजीपी उत्तर प्रदेश और मुख्य सचिव का पुतला फूंक रहे हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन बिलग्राम हरदोई के अध्यक्षों समेत एडवोकेट रामप्रसाद आर्या, एडवोकेट शिव कुमार पाल, एडवोकेट मंसुख लाल, एडवोकेट सर्वेश कुमार यादव, एडवोकेट ब्रह्मा सिंह, एडवोकेट डीके द्विवेदी, एडवोकेट सईद अहमद, एडवोकेट मुकीम, एडवोकेट फय्याज, एडवोकेट अनस, एडवोकेट रईस अहमद, एडवोकेट रेहान,आदि भारी तादाद में अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।