सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली।जनपद की मूलभूत समस्याओं को लेकर रायबरेली समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिया जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलने के लिए ऊंचाहार विधायक मा.मनोज कुमार पाण्डेय के साथ समस्त समाजवादी साथी भी सम्मलित हुए।सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय रायबरेली में सरकार के जुल्म और अत्याचार के खिलाफ नारे बाजी किया।जिसमें ऊंचाहार सपा विधायक और जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर जनपद की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया।साथ ही साथ 2024 में होने वाले चुनाव के लिए 'इंडिया' गठबंधन को जिताने के लिए समस्त समाजवादी साथियों ने हुंकार भरी और बड़ा जन आंदोलन कर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार के खिलाफ भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।इस अवसर पर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय,विधायक श्याम सुंदर भारती, विधायक राहुल कुमार लोधी,जिला अध्यक्ष समाजवादी वीरेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष नि.वर्तमान यूथ ब्रिगेड फहीम भाई,पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी मुशीर भाई, अधिवक्ता सभा के नि.वर्तमान जिला अध्यक्ष गोविंद चौहान,रेहान अहमद काजियाना, मोहम्मद अरशद सुल्तान नगर पंचायत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ज़िला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड रायबरेली के साथ-साथ हजारों की संख्या में समाजवादी साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे।