सत्य को उद्घाटित करना हो हर विद्यार्थी का लक्ष्य: राज बहादुर

सत्य को उद्घाटित करना हो हर�
विद्यार्थी का लक्ष्य : राजबहादुर�
बुविवि में आई ए एस की नि: शुल्क�
कोचिंग सुविधा शुरू
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने कहा कि सत्य को उद्घाटित करना हर विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि सामूहिक रूप से अध्ययन कर सत्य को खोजें।�
आईएएस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी को विशेष नि: शुल्क कोचिंग सुविधा की शुरुआत आज गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हुई। यह कोचिंग कला संकाय के तत्वावधान में हिंदी संस्थान में संचालित की जाएगी। इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने युवाओं को जीवन में सफलता के टिप्स दिए।�
उन्होंने 'मेरे जज़्बातों से मेरी कलम वाकिफ इस कदर कि इश्क लिखता हूं इंकलाब लिख जाता है: पंक्तियों से शेर ए हिंद शहीदे आजम भगत सिंह को याद किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि सफलता के लिए मन को एकाग्र करें। मन को काबू करने के लिए मेडिटेशन की जरूरत होती है। यदि आप सारी ऊर्जा को केंद्रित कर लें तो आप विजेता बन जाएंगे। ऊर्जा को इधर उधर नष्ट किया तो बिखर जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए राहत इंदौरी की रचना ,' तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर कर दरिया पार करो' सुनाई। उन्होंने एक और रचना 'फूलों की दुकानें खोलो, खुशबू का व्यापार करो, इश्क खता है तो एक बार नहीं सौ बार करो' रचना सुनाकर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर कहा कि मुहब्बत की मिट्टी को ही हिंदुस्तान कहते हैं।
गौरी फाउंडेशन के प्रमुख राहुल द्विवेदी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के तौर तरीके बताए। उन्होंने युवाओं से पूरे मनोयोग से सफलता को भरपूर प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन रजनीश ने किया।
शुरुआत में हिंदी संस्थान के अध्यक्ष और कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो मुन्ना तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को कोचिंग कार्यक्रम के प्रारूप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डा अचला पाण्डेय, डा श्रीहरि त्रिपाठी, डा प्रेम लता, डा सुनीता वर्मा, डा सुधा दीक्षित, डा पुनीत श्रीवास्तव, डा शैलेंद्र तिवारी, पत्रकारिता संस्थान के उमेश शुक्ल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।�