छुट्टा गोवंश और शौच का अड्डा बन गया अमृत सरोवर परमानन्दपुर

प्रयागराज बहरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परमानन्दपुर में अभी अमृत सरोवर बनाया गया तो लोगों को उम्मीद जगी की गाँव में अब सुबह शाम सुद्ध हवा के लिए एक जगह बनरही है प्रकृति प्रेमियों को खुशी हुई थी किन्तु यह ज्यादा दिन नही रह सकी गाँव में आए दिन दर्जनों छुट्टा गोवंश न जाने कहाँ से आ जाते हैं और अमृत सरोवर या अगल बगल मंडराते रहते हैं कई बार लोगों पर हमला कर चोटिल भी कर चुके हैं शुक्र है अभी तक जनहानि नही हुई कई घायल गाएं और सांड़ भी दिखाई देते हैं अमृत सरोवर की हालत तो पशुओं से ज्यादा शौच करने वालों के कारण बदतर हो गई है कुछ इतने बेशर्म लोग हैं जो स्वयं या उनके बच्चे दिनों में भी बेखौफ अमृत सरोवर पर शौच कर रहे हैं जबकि बहुत लोगों को शौचालय हेतु सहायता भी मिल चुकी है |