हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

बरेली उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज के आवाहन पर हापुड़ की घटना के विरोध में बरेली के वकीलों ने हड़ताल कर अरविंद कुमार एडवोकेट अध्यक्ष, बरेली बार एसोसियेशन एवं सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा इस अवसर पर बरेली बार एशोशियशन बरेली के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि हापुड़ मे पुलिस वालों द्वारा बकिलो पर लाठी चार्ज किया गया है हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जिस अधिकारी ने वकीलों को लाठी चार्ज करने का आदेश दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए वकील समाज की ऐसी कड़ी है जो हर एक को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाता है जज का मुकदमा हो पुलिस का मुकदमा हो नेता का मुकदमा हो जनता का मुकदमा हो वकील एक सच्चे सेवक के रूप में लोगों की सेवा करता है लेकिन हापुड़ में जो घटना घटी है हम उसका विरोध करते हैं यह निंदा करते हैं कि इस प्रकार की घटनाएं की पूर्णावर्ती ना हो जिस अधिकारी ने लाठी चार्ज करने का आदेश दिया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए महिला अधिवक्ता हरजिंदर कोर चड्डा ने कहा कि हापुड़ में जो हुआ शर्मनाक है निहत्थे वकीलोँ पर लाठी चार्ज किया गया उसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई है वकील समाज का इज्जतदार अंग है उसके साथ अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज के आवाहन पर आज हम सब वकीलों ने कार्य बहिष्कार हड़ताल करके काली पट्टी बान्धकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा मांग है कि ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिन्होंने लाठी चार्ज करवाया है। ज्ञापन के दौरान उदयवीर सिंह यादव, अमित कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, राकेश बाबू आर्या, दीपक पांडेय, संतोष कुमार मौर्य, विनोद सिंह, फिरोज मोहम्मद, अमित अवस्थी, अनूप सिन्हा, अनुज कुमार, उमेश खंडेलवाल, अरविंद, अमजद सलीम, सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।