बाबा पान,महादेव स्टोर्स,बेलपान सहित दर्जन भर चोरी का खुलासा आज

खतपुर (टेकचंद कारड़ा)

तखतपुर

पुलिस के साथ लुक्का छीप्पी खेल रहे दर्जन भर चोरी के आरोपी चोर को अंततः तखतपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ लिया बाबा पान, महादेव स्टोर सहित अन्य दर्जन भर चोरियों का आज पुलिस खुलासा करेगी

पिछले तीन वर्षों में तखतपुर में पान मसाला दुकानों में चोरी करने के कारण चोर के नहीं पकड़ाने से यह चोर पुरे जिले मे काफी चर्चा में रहा और आज तखतपुर में कल रात को जब तीन जगह ताले टूटे और नीरज यादव के घर से जब मोबाइल चोरी हुआ तब तखतपुर थाना प्रभारी एस आर साहू को चोरी की सूचना मिलते ही सुबह से ही इसकी जांच मे जुट गये और वार्ड नंबर 4 पार्षद टेकचंद कारड़ा के घर के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पहचान की गई इसके बाद सी सी टी वी फुटेज के आधार पर मोबाइल चोरी कर ट्रेन से भाग रहे चोर को पुलिस को मिले मोबाइल नंबर के आधार पर जब पीछा करना शुरू किया तब वह चोरी कर ट्रेन से कोरबा की तरफ भाग रहा था तब बिलासपुर क्राइम ब्रांच की टीम पीछे उक्त चोर को पकड़ने में लग गए और जब चोर को पकड़ कर पूछताछ की गई तब उसने तखतपुर में बाबा पान मसाला में चार बार, एक बार महादेव स्टोर, बेलपान ,मोबाईल सहित अन्य दर्जन भर जगह दुकानों में शटर तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया है चोर लोरमी के पास एक गांव का रहने वाला है उसने अपना नाम कमल निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 25 वर्ष लगभग सभी चोरी को करना स्वीकार किया है क्राइम ब्रांच के स्टाफ आज देर रात तक उन व्यापारियों को पता लगा रही थी जिन्हे चोर ने माल खपाया है क्राइम ब्रांच की टीम उसका भी पता लगाने में लगी हुई थी आज सुबह पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी चोर कैसे अकेले चोरी करता और कैसे उसे वहां से ले जाता था