ताज मोटर सर्विस सेंटर में आग लगने से 6 लाख का नुकसान

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
मुख्य मार्ग पेट्रोल पम्प के पास या ताज मोटर पार्ट्स सर्विसिंग सेंटर्स की दुकान में सुबह-सुबह आज लग जाने से लगभग ₹6 लाख का नुकसान हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल रोड में जे एम पी महाविद्यालय गेट के कुछ ही दुर आगे सोनु शाह, सिल्लु शाह का या ताज ऑटो पार्ट्स सर्विस सेंटर के नाम से मक्कड़ पेट्रोल पंप के ठीक सामने दुकान संचालित करते हैं आज सुबह-सुबह 5 बजे दुकान में अचानक आग लग गई जिस दुकान में मोटर वहां के पार्ट्स,गद्दी,कव्हर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया दमकल से जब तक आग में काबू पाया जाता तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गई सर्विसिंग के लिए आए अंदर रखी दुपहिया वाहन भी जलकर राख हो गई है पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले में विवेचना जारी है आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है