नगर पालिका तखतपुर के परिसीमन पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया

तखतपुर

नगर पालिका तखतपुर में परिसीमन पर की जा रही मनमानी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जहां आज नगर पालिका तखतपुर द्वारा किए जा रहे परिसीमन पर माननीय हाई कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिया गया

नगर पालिका तखतपुर द्वारा 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन किए जाने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन से मिला था नगर पालिका तखतपुर द्वारा परिसीमन के लिए दावा आपत्ति मंगाई गई थी जिसमें नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा और अन्य आवेदकों वार्ड वासियों ने लगभग 14 आपत्तियां दर्ज कराई थी पर नगर पालिका द्वारा पत्तियों का ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिस पर नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा , कांग्रेस पार्षद लक्ष्मी यादव मुकीम अंसारी हरविंदर सिंह हुरा , मुन्ना श्रीवास से नगर पालिका द्वारा परिसीमन में किया जा रहे मनमानी की जानकारी आशीष सिंह ठाकुर को दी थी जिसके बाद अधिवक्ता अमरितो दास के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा ने माननीय न्यायालय की शरण ली थी जहां आज माननीय न्यायालय ने तखतपुर नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे हैं परिसीमन पर स्टे लगा दिया है! नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा ने कहा कि यह ख्याली पुलाव बनाकर खाने वालों के लिए चेतावनी है किसी भी तरह का काट छांट कर जनता का भरोसा जीत नहीं जा सकते आपको जनता के बीच ही जाना है यह उन सब की जीत है जिन्होंने परिसीमन के विरुद्ध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग किया है