कांवड़ यात्रा नहीं मिली अनुमति जोगी नवादा में बढ़ाई गई पुलिस फोर्स

बरेली। जोगी नवादा इलाके में कांवड़ यात्रा की अनुमति से प्रशासन ने इन्कार कर दिया है। सावन के अंतिम सोमवार से पहले स्थानीय लोगों ने कांवड़ यात्रा निकालने के लिए नए सिरे से आवेदन करते हुए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। अनुमति का आवेदन रद्द होने के बाद शुक्रवार को जोगी नवादा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने इलाके का दौरा कर हालात का जायजा लिया। जोगी नवादा इलाके में सावन शुरू होने के साथ ही दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। धर्मस्थल के पास कांवड़ियों पर पथराव के बाद माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था। इसके बाद यहां कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बाद से अब तक कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर कई प्रयास किए जा चुके हैं। 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार से पहले महंत राकेश कश्यप ने कांवड़ यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन किया था।एसीएम प्रथम नहने राम ने बताया कि कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। कोई नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है खुराफातियों पर नजर रखी जा रही है।