बाढ़ के पानी से मेहंदीघाट के आसपास के क्षेत्र हुए जलमग्न

मल्लावां थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बिलग्राम एसडीएम व लेखपालो ने किया निरीक्षण, ग्राम हीरापुरवा, हरीगंज,सहित अन्य ग्रामों में एसडीएम, तहसीलदार,लेखपाल ने क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामवासियों की वर्तमान समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रशासन द्वारा जरूरी दिए गए निर्देश के बारे में भी लोगों को बताया गया। एसडीएम संजीव ओझा ने यह बताया कि आगामी 23 अगस्त 2023 तक तक पानी बढ़ने की संभावनाएं हैं।हीरापुरवा के मुख्य रास्ते पर पानी चलने से रास्ता बाधित हो गया। जिस कारण सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की मांग की है। गांव में इस समय लगभग 1000 से ज्यादा की आबादी है जिससे कम से कम दो नाव गांव में प्रशासन मुहैया कराए। एसडीएम और सीओ ने कटरी क्षेत्र के शाहपुर पवार ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी बाढ़ से प्रभावित गांवों का लिया जायजा। दूसरी तरफ मल्लावां से राघोपुर,राघोपुर से मेहंदीघाट तक जाने वाली सडक के आस पास बाढ़ का भयानक मंजर है आंटिया,मढ़िया,कुतवापुर,माहिमपुर,,देवीपुरवा,मघराहा सहित कई कटरी के किनारे बसे गाँव बाढ़ की विभीषिका झेल रहे है। कटरी मे बसे लोगों के गाँव जलमग्न हो गये है लोगो के परिवार आज 15 दिन से सड़क पर अस्थायी निवास बनाकर रहने को मजबूर है अगर इसी तरह गंगा मे जल बढ़ता रहा तो स्थित और भयावह बन जाएगी। जिससे लोगो के अंदर डर व्यापत हो रहा है

कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं एक बार फिर से बढ़ चुकी है,आपको बता दें कि गंगा और रामगंगा में बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे किसान की फसल नष्ट हो गई। बाढ़ से प्रभावित किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीएम एवं सीओ ने कटरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर पवार के अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर जायजा लिया एसडीएम और सीओ ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जो भी राहत सामग्री होगी वह जनसमूह को उपलब्ध कराई जाएगी और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी ग्रामवासी धैर्य बनाए रखें।