ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने सिर कलम करने बाली फर्जी शिकायतों का किया विरोध

बरेली ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल लतीफ कुरैशी और जिलाध्यक्ष इमरान रजा बरकाती के नेतृत्व में एसएसपी को ज्ञापन दिया मांग कि कुछ लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पर फर्जी शिकायतें कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिला अध्यक्ष इमरान रजा बरकाती ने कहा कि भोजीपुरा के रूप पुर गांव में जो मदरसा जिला प्रशासन ने गिरा दिया। वह ग्राम समाज की जमीन पर बना था जिससे ग्राम वासियों को कोई एतराज नहीं हुआ न ही रोक लगाई कोई एतराज नहीं हुआ न ही रोक लगाई गांव में कोई सभा नहीं की गई ना ही किसी प्रकार का कोई विरोध किया गया क्योंकि मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर बना था। जिला प्रशासन को पूरा अधिकार था कि उस नाजायज मदरसे को गिरा दिया गया गांव वालों ने कोई विरोध नहीं किया लेकिन ग्राम प्रधान नाजिम अली राजनीतिक लाभ उठाने के लिए धमकी देने जान का खतरा बताने आदि फर्जी शिकायतों को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम भेज कर लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहता है। ग्राम प्रधान नाजिम अली उसके साथी सद्दाम पुत्र इनायत अली अल्ताफ पुत्र मुस्तफा अली अयान पुत्र मुस्तफा अली आदि लोग ग्राम वासियों को धमका रहे हैं। मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम फंसा दिया जाएगा ग्राम प्रधान नाजिम अली खुद ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करवा चुका है आरएसी के कार्यकर्ताओं ने अब्दुल लतीफ कुरैशी के नेतृत्व में एसएसपी को बताया कि गांव वालों को इस पेचबंदी से बचाया जाए और ग्राम प्रधान नाजिम अली जो फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी दे रहा है मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।