नूंह ब्रेकिंग-सीआईए नूंह ने नूंह हिंसा में शामिल आरोपी आमीर को मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार

नूंह/रोबिन माथुर :

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच शाखा नूंह को बडी कामयाबी मिली है। निरीक्षक अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी आमीर निवासी ढिडारा तावडू को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। जिसे इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अरावली पहाड़ तावडू की खंडहर जगह से गिरफ्तार किया है तथा एक अवैध देशी कट्टा व 05 रौंद भी बरामद किए गए हैं।

प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं तथा 280 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज व 1 गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र बिजरानिया ने आम लोगों से कहा कि वो अफवाह पर ध्यान ना दे, अफवाह फैलाने वाले से नूंह पुलिस सख्ती से निपटेगी ।