आस्था के साथ मनाई गई नाग पंचमी, गुड़िया पीटकर निभाई रस्म

बिलग्राम कस्बे में नाग पंचमी का पर्व सोमवार को उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। घरों से लेकर मंदिरों में नाग देवता की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। बिलग्राम कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने कपड़े की गुड़िया बनाकर के पीटकर रस्म अदायगी की। बच्चों ने गुड़िया पीटने का लुत्फ उठाया। महिलाओं ने घरों के मुख्य दरवाजों के पास गोबर से नाग देवता की आकृति बनाई और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। नाग देवता को पकवानों का भोग लगाया गया। महिलाओं ने नाग देवता की पूजा करने के बाद शगुन के तौर पर गुड़िया की पिटाई की, ताकि कोई परेशानी उनके घर न आए। इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने खूब पतंगें उड़ाईं।वहीं बिलग्राम कस्बा में मोहल्ला रफैयत गंज , कासूपेट, चौराहा, कटरा हैदराबाद सहित तमाम स्थानों पर लोगों ने कपड़े की बनी गुड़िया डाली तो बच्चों ने रंग-बिरंगी छड़ी से उनको पीटा। फिर गुड़धनिया, उबले हुए चना, गेहूं बाटा गया। छोटा चौराहा पर लगे मेले का बच्चों ने लुत्फ उठाया। मंदिरों के आसपास नाग दिखाने आए सपेरों के नागों को लोगों ने दूध भी पिलाया।