प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण, पीड़ितों से की बात.

सूबे की योगी सरकार के सहकारिता मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस राठौर ने जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव का निरीक्षण किया आपको बता दें कि बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम जरसेनामऊ के विद्यालय में बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट का वितरण किया गया और साथ ही प्रभारी मंत्री जी ने बाढ़ से जूझ रहे लोगों को बताया कि हमारी सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से आप सभी के साथ है उसके बाद प्रभारी मंत्री ने छिबरामऊ राजघाट से नाव के द्वारा बाढ़ प्रभावित सोनारीपुरवा मक्कूपुरवा कटरी परसोला आदि गांव का निरीक्षण किया और गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में मरीजों की भी जानकारी ली और उसके बाद में लोगों की समस्याएं सुनी जिला अधिकारी महोदय ने बताया कि जब राम गंगा का जलस्तर कम हो जाएगा उसके बाद जो लोगो की फसले प्रभावित हुई है उनका सर्वे कराकर फसलो का मुआबजा दिलाया जाएगा साथ ही साथ जिला अधिकारी ने बताया हम और हमारी टीमों के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की हर संभव मदद करेगे और ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला मंत्री मंगतराम, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, जिला अधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीएमओ, एसडीएम संजीव ओझा क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।