एस डी एम कार्यालय में हुई बैठक जिला पंचायत के सभापति वसीउल्लाह हुए उपस्थित

पथरियां-आज दिनांक 19/08/2023 दिन शनिवार को समय 03/ बजे एस डी एम कार्यालय पथरिया में एस डी एम के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उपस्थित रहे जिला पंचायत के सभा पति वसीउल्लाह श़ेख पार्षद दीपक साहू विद्युत विभाग के सभी अधिकारि कर्मचारी एवं पथरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुंभकार जी के समक्ष विद्युत विभाग द्वारा लाइन संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा यह आश्वस्त करते हुए आश्वासन दिया गया है के इस हफ्ते के अंदर विद्युत कार्यों में जो कमियां है उसे दूर करते हुए सुचारू रूप से आप सभी आम जनों को विद्युत आपूर्ति की जावेगी इसमें हमारे विद्युत विभाग द्वारा कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी इन तमाम बातों पर सहमति जताते हुए जिला पंचायत सभापति वसीउल्लाह श़ेख के द्वारा एसडीएम श्री भरोसा राम ठाकुर जी पथरिया थाना प्रभारी जीतेंद्र कुंभकार पथरिया को आश्वस्त करते हुए सोमवार को होने वाले विद्युत विभाग का घेराव एवं चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है आगामी सोमवार 28 तारीख से पहले अगर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो विद्युत विभाग का घेराव एवं चक्का जाम किया जाना तय किया जाएगा इन सभी पहलुओं पर थाना प्रभारी पथरिया एवं एसडीएम साहब पथरिया के द्वारा विद्युत विभाग पर अपनी नजरें जमाए रखेंगे ताके लोगों को सही विद्युत सप्लाई मील सके और जो परिस्थिति आई है वह परिस्थिति दोबारा ना लाया जाए आप सभी क्षेत्र के सम्मानित किसानों एवं जनप्रतिनिधि गण से अनुरोध है की दिन सोमवार 21 तारीख को 09/बजे विद्युत विभाग पथरिया का घेर रखा गया था उसे आगामी तारीख तक स्थगित किया जाता है आप सभी क्षेत्रवासियों को इस सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद आप सबका दिन शुभ हो मंगलमय हो जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़,नोट/ वसी उल्लाह शेख के द्वारा कुकुसदा सब स्टेशन में एक नई फिडर का प्रस्ताव रखा गया जिसे विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्वीकार करते हुए उसका प्राक्कलन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए सहमति जताई गई नवीन फीडर होने से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज से छुटकारा मिलेगा