क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने बाढ़ से नष्ट हुयी फसलों,ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से जाना।।

विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर_पवार, हीरापुरवा, हरीगंज, लोकइयापुरवा पहुँचकर गंगा जी के बढ़ रहे जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया व ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से जाना। बाढ़ से नष्ट हुयी फसलों, प्रभावित किसानों को उनके मुआवजे हेतु शीघ्र ही उन तक पहुंचाने के लिये, स्टीमर और बोट उपलब्ध कराने , भोजन राशन आदि की व्यवस्था ,बाढ़ से आमजनमानस को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिये बचाव टीम के लिये जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से वार्ता कर निर्देशित किया।।